अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय सेना और चीन के सैनिकों के बीच झड़प को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती का ट्वीट सामने आया है. BSP प्रमुख मायावती ने मंगलवार यानी आज ट्वीट कर इस घटना को दुखद बताया.
BSP चीफ मायावती ने अरुणाचल प्रदेश स्थित तवांग में भारतीय सेना और चीन के सैनिकों बीच झड़प में भारतीय जवानों के जख्मी होने पर चिंता जतायी है. मायावती ने भारतीय सेना की मुंहतोड़ जवाब देने की कार्रवाई को जहां सराहनीय बताया है, वहीं सरकार से कूटनीतिक कदम उठाने की मांग की है
बीएसपी प्रमुख ने मंगलवार को ट्वीट किया कि, तवांग इलाके में भारत और चीन की सेना के बीच खूनी संघर्ष और उसमें कई जवानों के जख्मी होने की खबर अति-दुःखद व चिन्तनीय है. उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन संघर्ष के परिणामों से पीड़ित एवं सहमी दुनिया में भारत-चीन आर्मी के बीच नए संघर्ष पर तत्काल कूटनीतिक तरीके से काबू पाना आवश्यक है.
2. भारतीय सेना ने चीन के साथ ताज़ा मामले में भी एक बार फिर जैसे को तैसा मुँहतोड़ जवाब देकर अपनी प्रसिद्धि के अनुरूप कार्य किया है, जो सराहनीय। अब सरकार की जिम्मेदारी है कि अपनी कुटनीतिक कुशलता का परिचय दे, यही देश को उम्मीद। अपनी इण्टेलिजेन्स को भी और मजबूत बनाना होगा। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) December 13, 2022