इंदौर: नोटबंदी को लगभग ढाई साल पूरे हो चुके हैं। ढाई साल पहले हुए नोटबंदी का असर समाज के सभी वर्गों पर देखने को मिला था। वहीं कुछ लोगों ने गलत तरीके से अपने अवैध धन को ठिकाने भी लगाया। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नोटों की अदला-बदली का अवैध धंधा अब भी जोरों पर है। जी हां, इंदौर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें एक पानवाले से 73 लाख के पुराने नोट बरामद हुए, जिसे वह बदलवाने जा रहा था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि एमआर-9 रोड के पास वाहनों की तलाशी के दौरान शनिवार रात एक स्कूटर को रोका गया, जिस पर ऋषि रायसिंह (23) औऱ सावन मेवाती (26) नामक दो युवक सवार थे। तलाशी लेने पर इनके पास से एक बैग मिला, जिसमें एक हजार रुपये के 4,574 व पांच सौ रुपये के 5,482 नोट बरामद हुए। बता दें कि ये सभी पुरानी करंसी थी।
पाकिस्तान में भारतीय राजनयिकों से बदसलूकी, 20 मिनट कमरे में बंद कर ली तलाशी
बताया जा रहा है कि बंद मुद्रा ऋषि द्वारा शुजालपुर से इंदौर लाई गई थी। वह मेवाती के साथ इसे 30 प्रतिशत कमीशन के आधार पर फिलहाल चल रही वैध मुद्रा से बदलवाने ले जा रहा था। पूछताछ में यह भी पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों में शामिल ऋषि मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर कस्बे में पान की दुकान चलाता है, जबकि मेवाती इंदौर नगर निगम का सफाई कर्मी है।