INDW vs ENGW, 2nd ODI: India ने दूसरे ODI में इंग्लैंड को 88 रन से दी मात, कैप्टन हरमनप्रीत ने लगाई शानदार सेंचुरी

इंडियन वूमेन क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में शानदार परफॉर्मेंस कर कीर्तिमान बना दिया है। टीम इंडिया  ने इंग्लैंड को सेकेंड वनडे में 88 रनों से मात दे दी है ।  इंडियन टीम ने इंग्लैंड में 23 साल बाद श्रृंखला अपने नाम कर इतिहास दोहराया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट गवां कर 333 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम 44.2 ओवर में 245 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।

इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम इंडिया की कैप्टन  हरमनप्रीत कौर ने 143 रनों की नॉटआउट इनिंग खेली और अपने करियर का पांचवां वनडे शतक जड़ा । इस बार इंग्लैंड के बॉलर और बल्लेबाज बुरी तरह असफल नजर आए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सीरीज में अब 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

कैप्टन ने लगाई सेंचुरी 

दोनों टीमों के मध्य श्रृंखला का दूसरा मैच इंग्लैंड के कैंटरबरी में खेला गया था। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के विरुद्ध एकदिवसीय मुकाबले में सबसे बड़ा और महिला एकदिवसीय में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन सेंचुरी इस मुकाबले में लगाई । कप्तान  ने 143 रनों की नॉटआउट इनिंग खेली। उन्होंने 111 गेंदों की अपनी पारी में 18 फोर और 4 सिक्स लगाए।
एकदिवसीय क्रिकेट में हरमनप्रीत कौर का 5वां शतक है। उनके अतिरिक्त स्मृति मंधाना ने 51 गेंद पर 40 रन बनाए। मंधाना ने वनडे क्रिकेट में अपने तीन हजार रन भी पूरे किए। इसके अलावा हरलीन देओल ने भी 58 रन की पारी खेली। अंत में दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकार ने भी शानदार योगदान दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles