जम्मू-कश्मीर: आंतकी मुठभेड़ में मेजर समेत चार जवान शहीद, 4 आतंकी भी ढेर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों से मुकाबला करते हुए एक मेजर समेत सेना के चार जवान शहीद हो गए. मुठभेड़ के दौरान सेना के जवानों ने चार आतंकियों को भी मार गिराया और चार आतंकी फरार हो गए.

सुरक्षाबलों को देर रात खबर मिली थी कि कुछ आतंकी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर जम्मू-कश्मीर में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं. इसी के बाद गोलीबारी शुरू हुई.

सेना अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, ”उत्तर कश्मीर के गुरेज में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के दौरान सेना के एक मेजर और तीन सैनिक शहीद हो गए.”

 

काफी देर तक गोलीबारी जारी रही. इसी दौरान आतंकियों की गोली से सेना के चार जवान शहीद हो गए. सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है. सेना के सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन स्थल से दो आतंकियों के शवों को भी बरामद किया गया है. इलाके में अन्य आतंकियों के भी छुपे होने की आशंका है.

Five Terrorists Killed in Shopian Encounte

डिप्टी कमिश्नर शाहिद चौधरी ने सीजफायर उल्लंघन की भी बात कही है. बांदीपोरा के एसएसपी शेख जुल्फिकार ने कहा कि आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर और टीम को भेजी गई है.

ये भी पढ़ें- UP के देवरिया में मुजफ्फरपुर जैसा कांड, काली और सफेद गाडियों में भेजी जाती थी लड़कियां

आपको बता दें कि खुफिया एजेंसियां स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर घुसपैठ की आशंका जता चुकी है. बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मी अलर्ट हैं. ऐसी खुफिया सूचना है कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने 15 अगस्त को जम्मू-कश्मीर और नई दिल्ली में आतंकवादी हमले को अंजाम देने की योजना बनाई है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles