कोविड वैक्सीन लेते समय लोगों ने अपनी जो निजी जानकारी पोर्टल पर शेयर की थी, वो टेलीग्राम ऐप पर शेयर हो रही है। इसमें कई बड़े नेताओं और दूसरे लोगों का भी नाम है। इस जानकारी के लीक होने की बात सामने आने के बाद राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी ने सवाल खड़े किए हैं।
टीएमसी नेता संकेत गोखले ने कहा है कि कोविन ऐप से बड़ा डाटा लीक का दावा करते हुए स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। संकेत गोखले ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं उनमें कई प्रमुख नेताओं की निजी जानकारियां हैं जिसमें मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर शामिल हैं। कई सांसदों की निजी जानकारी उन्होंने शेयर की है, जो कोविन से लीक हुई है।
रष्ट्रीय लोकदल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कोविन ऐप से करोड़ों लोगों के डेटा लीक की खबर सीधे तौर पर सरकार की विफलता है। जो सरकार अपने नागरिकों के सुरक्षा का ख़्याल नहीं रख सकती उससे क्या उम्मीद की जाये। इस डेटा लीक में देश के बड़े-बड़े नेताओं से लेकर आम आदमी तक की निजी जानकारियां चोरी हुई हैं, क्या यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला नहीं है! क्या इस बुनियादी कमजोरी के साथ देश को डिजिटल बनाया जाएगा?