Wednesday, April 2, 2025

वनडे विश्व कप से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका, तमीम इकबाल ने छोड़ी कप्तानी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में किया जाएगा। क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। उनके कप्तान तमीम इकबाल ने पहले संन्यास की घोषणा से यू टर्न लेने के बाद अब कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं वे एशिया कप 2023 से भी बाहर हो गए हैं।

तमीम इकबाल पीठ की चोट के कारण वह आगामी एशिया कप में भी नहीं खेल पाएंगे। तमीम ने पहले 6 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बैठक के बाद उन्होंने फैसला बदल दिया। उनके हालिया फैसले का मतलब है कि 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होने वाले मेगा इवेंट से पहले बांग्लादेश को एक नया वनडे कप्तान मिल जाएगा।

हालांकि तमीम 31 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले एशिया कप के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन वह विश्व कप आने से पहले 21 सितंबर से घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए फिट होना चाहते हैं।

तमीम इकबाल ने कहा, “मेरा मानना है कि चोट एक मुद्दा है। मैंने (28 जुलाई को) एक इंजेक्शन लिया था, लेकिन यह हिट या मिस की तरह है। मैंने उन्हें (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को) समस्या के बारे में बताया है। मैंने हमेशा हर चीज में टीम की मदद की है।”

तमीम ने एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, “इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए, पद छोड़ना सबसे अच्छा संभव निर्णय है। जब भी अवसर मिले मैं एक खिलाड़ी के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं। मैंने प्रधानमंत्री से बात की है और वह समझ गई हैं।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles