INS Vagir: कलवरी क्लास की 5वीं सबमरीन नौ सेना में शामिल, जानें क्या है खासियत ?

INS Vagir: कलवरी क्लास की 5वीं सबमरीन नौ सेना में शामिल, जानें क्या है खासियत ?

INS Vagir: इंडियन नेवी ने सोमवार को नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार की उपस्थिति में मुंबई में नौसैनिक डॉकयार्ड में पांचवीं कलवारी श्रेणी की सबमरीन वागीर को शामिल किया। नई पनडुब्बी  को कई ट्रायल से गुजारा गया है। नेवी चीफ ने कहा कि वागीर एक दुर्जेय हथियार पैकेज वाला एक खतरनाक पनडुब्बी है।

इसे परियोजना को P-75 के तहत बनाया गया है। 350 मीटर की गहराई तक में तैनात की जा सकने वाली INS वागीर समुंदर में बारूदी सुरंग बिछाने में एक्सपर्ट है। इसमें एंटी शिप मिसाइलों को भी लगाया गया है। इसकी एक खासियत ये भी है कि स्टेल्थ टेकनिक के कारण दुश्मन इसका आसानी से पता भी नहीं लगा सकेंगे। ये दुश्मन के रडार में नहीं आएगी।

जानकारी के अनुसार, इस पनडुब्बी (INS Vagir) में ऑक्सीजन बनाने की भी पूरी क्षमता है जिस कारण से ये लंबे वक्त तक पानी के भीतर रहने में सक्षम है। इस पनडुब्बी की लंबाई 221 फीट है जबकि ऊंचाई 40 और ड्राफ्ट 19 फीट है। समुंद्री लहरों पर इसकी गति प्रतिघंटा 20 किलोमीटर है जबकि पानी के अंदर इसकी रफ्तार 37 किमी प्रतिघंटा है।

 

Previous articleSwami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया विवादित बयान, रामचरित्र मानस को बताया बकवास
Next articleदिल्ली HC में बृजभूषण सिंह के कुक ने दाखिल की याचिका, पहलवानों के विरुद्ध की मामला दर्ज करने की मांग