INS Vikrant LIVE: आज पूरे विश्व में दिखेगा भारत का दम, जब देश के पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में हिंदुस्तान के प्रथम स्वदेशी विमानवाहक पोत INSविक्रांत को भारतीय नौसेना के खेमे में जोड़ा है. पीएम मोदी सुबह 9:30 बजे विमानवाहक पोत को समंदर में उतारने के लिए हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही भारतीय समुद्री विरासत के अनुरूप नए नौसेना पताका (निशान) का भी उद्घाटन किए .
Prime Minister Narendra Modi receives the Guard of Honour as he arrives for the Commissioning ceremony of the first indigenous aircraft carrier, at Cochin Shipyard Limited in Kochi, Kerala.#INSVikrant pic.twitter.com/zIUiI1JDNL
— ANI (@ANI) September 2, 2022
Prime Minister Narendra Modi unveils the new Naval Ensign in Kochi, Kerala.
Defence Minister Rajnath Singh, Governor Arif Mohammad Khan, CM Pinarayi Vijayan and other dignitaries are present here. pic.twitter.com/JCEMqKL4pt
— ANI (@ANI) September 2, 2022
हिंदुस्तान ने लिखेगा कीर्तिमान
इंडियन नेवी के इन-हाउस वॉरशिप डिज़ाइन ब्यूरो (WDB) द्वारा रूप रेखा तैयार किया गया और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा बनाया गया, बंदरगाह, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र का पोत, विक्रांत को लेटेस्ट ऑटोमेशन सुविधाओं से लैस किया गया है और हिंदुस्तान के समुद्री इतिहास में बना यह अब तक का सबसे बड़ा पोत है.
भारत में बनाया गया विमान का नाम उनके बेहतरीन पूर्ववर्ती, भारत के पहले विमान वाहक के नाम पर रखा गया है, जिसने 1971 के युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी
#WATCH | Shaping a dream building a nation. Designed by the Indian Navy and constructed by CSL Cochin, a shining beacon of AatmaNirbhar Bharat, IAC #Vikrant is all set to be commissioned into the Indian Navy.
(Source: Indian Navy) pic.twitter.com/LpHADHTlPk
— ANI (@ANI) September 2, 2022