Monday, March 31, 2025

सड़कों पर सफाई करने के बजाए ,BJP नेताओं के घर की चाकरी कर रहे MCD के सफाईकर्मी – सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली:  AAP  के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने BJP शासित MCD के सफाई कर्मचारियों को कार्य स्थल से नदारद रहने के संबंध बड़ा  खुलासा किया। आप विधायक  सौरभ भारद्वाज ने कहा कि MCD  के कर्मचारी सड़कों पर झाड़ू लगाने की बजाए  BJP नेताओं के घर की चाकरी कर रहे हैं। इसलिए सफाई कर्मचारी सड़कों पर नियमित झाड़ू नहीं लगाते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों ने BJP को MCD  में 15 वर्ष  दिया, फिर भी उन्हें सफाई की मूलभूत समस्या से निजात नहीं मिल सका। सफाई-व्यवस्था को लेकर दिल्ली की हो रही बदनामी के लिए सिर्फ BJP शासित MCD  जिम्मेदार है।
आप के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने आज पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली के अंदर आप किसी भी इलाके में चले जाइए। चाहे वह ग्रेटर कैलाश का पॉश इलाका हो, बादली का आउटर दिल्ली का क्षेत्र हो, बुराड़ी की अनधिकृत कॉलोनी हो, वसंत कुंज के फ्लैट हों, चांदनी चौक जैसा कोई बाजार हो या लाजपत नगर जैसी कोई मार्केट हो, आप कहीं पर भी निकल जाएं, वहां के किसी आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन या जनता के किसी नुमाइंदे से बात करें, सभी चौपट हो चुकी सफाई व्यवस्था पर खुल कर बात रखते हैं। आम आदमी पार्टी पिछले एक महीने से ‘आपका विधायक आपके द्वार’ नामक कार्यक्रम कर रहे हैं।
 आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि MCD  के द्वारा सड़कों और गलियों की सफाई का काम बहुत बुरे हाल में हैं। एक गली में एक दिन झाड़ू लगेगी, तो फिर वहां अगले हफ्ते झाड़ू लगेगी या फिर जहां पर लोग फोन कर पूछते हैं कि झाड़ू क्यों नहीं लगी, तब वहां कर्मचारी को भेजकर के झाड़ू लगवाई जाती है। इसके बाद 10 दिनों तक वहां झाड़ू नहीं लगती है। कहीं पर हफ्ते में एक दिन तो कहीं दो दिन झाड़ू लगती है। अगर झाड़ू लग जाए, तो कूड़ा उठाने वाला कोई नहीं आएगा। कूड़ा को उठाकर अगर कूड़ घर में पहुंचा भी दिया जाता है, तो कूड़ा घर कूड़े से ओवरफ्लो करते रहते हैं और वहां पर पशु कूड़ा खा रहे होते हैं। दिल्ली वालों की जो बिल्कुल आधारभूत समस्या है, उन्हें उस समस्या से भी निजात नहीं मिली है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles