कंबोडिया की राजधानी नामपेन्ह में आज आयोजित आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन के अवसर पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने यूक्रेनी समकक्ष दिमित्रो कुलेबा से मिलें। दोनों नेताओं ने यूक्रेन संघर्ष व परमाणु संकट सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा किए।
इसके बाद उन्होंने शनिवार यानी बीते कल ही कॉन्फ्रेंस से इतर कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर के विदेश मंत्रियों के साथ भी कई अहम मसलों पर बातचीत की। जयशंकर ने ट्विटर के जरिए बताया कि हमारी चर्चा में यूक्रेन युद्ध, ग्लोबल खाद्यान्न संकट के बीच अनाज पहल और परमाणु खतरे से संबंधित अनेक मुद्दे शामिल थे।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के अवसर पर कनाडा की फॉरेन मिनिस्टर मिलेन जॉली से मिलकर खुशी हुई। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान यूक्रेन संकट , इंडो-पैसिफिक, द्विपक्षीय मदद और कम्युनिटी वेलफेयर पर बातचीत हुई। भेट के दौरान एस जयशंकर ने वीजा से संबंधित परेशानियों के हल के लिए कनाडा की प्रशंसा की।
EAM S Jaishankar met Ukrainian Foreign Affairs Minister Dmytro Kuleba, on ASEAN-India Commemorative Summit sidelines in Phnom Penh, Cambodia
"Our discussions covered recent developments in the conflict, the grain initiative & nuclear concerns," he tweeted#RussiaUkraineCrisis pic.twitter.com/SLkcsATL78
— ANI (@ANI) November 12, 2022