OMG! व्हाट्सअप और फेसबुक का नाम तक नहीं सुना पाकिस्तानियों ने

इस्लामाबाद: भारत के साथ कंपटीशन करने वाले पाकिस्तान की हालत क्या है, ये किसी से नहीं छिपी. हाल ही में एक रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. जिसको पढ़कर भारतीय ठहाके मारकर हंस रहे हैं. क्योंकि भारत में मोबाइल और डाटा के बिना जहां लोग रह नहीं पाते, वहीं पाकिस्तान में आज भी 70 प्रतिशत लोग इंटरनेट क्या होता है नहीं जानते.

भारत में जहां 70 करोड़ से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक मोबाइल में डूबा है. वहीं पाकिस्तान में 15 साल से लेकर 65 साल की उम्र के 69 फीसदी लोगों को नहीं मालूम है कि इंटरनेट क्या होता है. यह बात सूचना-संचार प्रौद्योगिकी यानी आईसीटी आधारित एक सर्वेक्षण में सामने आई है.

श्रीलंका के थिंक टैंक लाइर्नी एशिया के करवाए गए, सर्वेक्षण की रिपोर्ट बीते दिनों पाक के नामी अखबार डॉन में प्रकाशित हुई है. रिपोर्ट पाकिस्तान के 2,000 लोगों के सर्वेक्षण के आधार पर तैयार की गई है.

सिर्फ 22 प्रतिशत लोगों के पास स्मार्टफोन

सर्वेक्षक थिंक टैंक ने दावा किया है कि सर्वे के नमूने की प्रक्रिया के तहत राष्ट्रीय स्तर पर 15 साल से 65 साल की उम्र की 98 फीसदी आबादी के रूप में सैंपल माना गया. वहीं पुरुषों के मुकाबले 43 प्रतिशत महिलाएं नहीं जानती कि इंटरनेट क्या होता है. वहीं 22 प्रतिशत लोग ही पाक में स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, जबकि की पैड यानी की फीचर फोन 25 प्रतिशत लोग इस्तेमाल करते हैं. वहीं 53 प्रतिशत लोगों के मोबाइल फोन में इंटरनेट नहीं है.

सब लोगों के पास हो स्मार्टफोन

लाइनर एशिया की सीईओ हेलनी गलपाया ने कहा, “पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) की वेबसाइट में 15.2 करोड़ सक्रिय सेल्युलर फोन धारक हैं. चाहे वे आदमी हो या औरत, गरीब हो या अमीर लेकिन वे नहीं एप्स का उपयोग करना नहीं जानते हैं. अब समय आ गया है कि पाकिस्तान में हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन हो और बिना इंटरनेट वाले फोन को बाहर किया जाए’’.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles