ऑनलाइन पेमेंट के लिए इंटरनेट जरुरी नहीं , इंटरनेट ख़त्म होने पर अपनाये ये टिप्स

how to do UPI payment

आज के ज़माने में भारी  तादात में लोग upi  पेमेंट पर निर्भर हो चुके हैं | इस कारण से एटीएम (A T M ) पर लगने वाली भीड़ भी कम हो चुकी है , क्योकि आपको नगद की जरुरत कम हो गयी है | अधिकतर जगहों पर गूगल पे , पेटीएम के द्वारा ही पेमेंट हो जाता है |

वही बैंक का सर्वर डाउन होने पर  डेबिट कार्ड से भी पेमेंट हो जाता है, हालांकि कई बार इंटरनेट न चलने पर आपको परेशानी का रुख  करना पड़ जाता  है और आप पेमेंट नहीं कर पाते।

लेकिन आपको शायद ही पता हो कि UPI पेमेंट करने के लिए एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन जरूरी नहीं है। बिना इंटरनेट के भी आप UPI पेमेंट कर सकते हैं। यहां हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।

 सभी बैंक अपने ग्राहकों को *99# सेवा उपलब्ध कराते हैं। इसके जरिए आप बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं। स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यह एक इमरजेंसी सुविधा है,

जिसका इस्तेमाल इंटरनेट न होने पर किया जा सकता है। वहीं फीचर फोन के यूजर्स भी इसी सुविधा के जरिए UPI पेमेंट कर सकते हैं।

कैसे काम करती है *99 # सेवा?

बिना इंटरनेट के UPI भुगतान करने के लिए अपने फोन पर डायलर खोलें और *99# टाइप करके कॉल करें। अब आपके सामने एक मेनू खुलेगा, जिसमें कई विकल्प होंगे। यहां ‘1’ पर टैप करके सेंड करें। अब उस व्यक्ति के बारे में जानकारी का चयन करें,

जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं। इसके बाद उसके UPI अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर टाइप करें और सेंड करें। अब आप जितने पैसे भेजना चाहते हैं उसकी राशि लिखें और सेंड कर दें। यहां आपको अपना UPI पिन भी डालना होगा और इशके बाद आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा।

कैसे *99#  को हटाए?

अगर आपको यह सेवा नहीं चाहिए तो आप इसे डिसेबल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने डायलर में *99# टाइप करके कॉल करना है और मेनू में चौथा विकल्प चुनना है। इसके बाद नंबर 7 टाइप करें और सेंड टू डीरजिस्टर का विकल्प चुनें। अपने चयन की पुष्टि के लिए 1 दबाएं। अब आपके UPI अकाउंट में यह सुविधा बंद हो जाएगी।

 

Previous articleइलाहाबाद विश्वविद्यालय में कल से नान टीचिंग कर्मचारियों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू
Next articlePM मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति को भारत आने का दिया निमंत्रण , आज राष्ट्रपति बाइडन से करेंगे मुलाकात