ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद इंजमाम उल हक़ ने टीम इंडिया पर लगाया बड़ा आरोप, मचा बवाल

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में 24 रन से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और अब एब्ग्लंड के खिलाफ टीम इंडिया 27 जून को सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को बल्लेबाज़ी का न्योता मिला जिसके बाद रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी खेली जिसके लिए रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में कुल 181 रन ही बना सकी और भारत ने ये मुकाबला जीतकर सेमीफइनल का टिकट कटा लिया.

इंजमाम उल हक़ ने लगाया टीम इंडिया पर आरोप 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्शदीप सिंह और भारतीय टीम पर बॉल टेंपरिंग  का आरोप लगाया है. इसके साथ ही इंजमाम ने कहा की आईसीसी अपनी आँखें खोले और देखे, इंजमाम के द्वारा वायरल डिबेट शो के वायरल वीडियो में ये कहते हुए सुना जा सकते है की “अर्शदीप सिंह जब 15वां ओवर कर रहे थे तब गेंद रिवर्स स्विंग हो रहा था.

ये बहुत जल्दी था, गेंद 12 से 13 ओवर तक बन गया था और रिवर्स के काबिल हो गया था क्योंकि जब वो 15वां ओवर करते हैं तो उनका रिवर्स स्विंग होना शुरू हो गया था और वो इसलिए कह रहा क्योंकि अगर पाकिस्तान के बॉलर का होता तो शोर मच सकता था, हम रिवर्स स्विंग बहुत अच्छे तरीके से जानते हैं, अगर 15वें ओवर में आकर अर्शदीप सिंह की गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी तो इसका मतलब है की बॉल पर सीरियस काम हुआ है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles