IOS यूजर्स को Twitter पर सुपर फॉलो करने की इजाजत !

ios users
नई दिल्ली। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter  सभी IOS  यूजर्स को चुनिंदा क्रिएटर्स को सुपर फॉलो करने की इजाजत दे रहा है। यह नया फीचर पहली बार सितंबर में जारी किया गया था और सिर्फ US  और Canada में उपलब्ध है, जिससे यूजर्स अपने Twitter  अकाउंट से इनकम कर सकते हैं और मंथली सब्सक्रिप्शन के जरिये से विशेष सामान बना सकते हैं। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक , Twitter ने सबसे पूर्व फरवरी में सुपर फॉलोअर्स का ऐलान किया और सितंबर में इसे चुनिंदा क्रिएटर्स के लिए रोल आउट किया।
इस फीचर में रुचि रखने वाले यूजर्स को सुपर फॉलो नीति के मुताबिक मिनिमम जरूरतों  को पूर्ण करना होगा। उनकी आयु 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए, कम से कम 10,000 फॉलोअर्स हों, बीते 30 दिनों में कम से कम 25 बार ट्वीट कर चुके हों। इन-ऐप खरीदारी फी के पश्चात यूजर्स अपने सुपर फॉलोअर्स सब्सक्रिप्शन से 97 फीसदी तक रेवेन्यू पा सकते हैं, जिसमें ट्विटर 3 फीसदी  लेता है।
 हालांकि, अगर कोई यूजर्स 50,000 डॉलर कमाता है, तो वह IN -APP पर्चेज फी  के बाद रेवेन्यू 80 फीसदी  तक कमा सकता है, और Twitter भविष्य की कमाई के 20 फीसदी तक अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएगा। सुपर फॉलोअर्स के पास बोनस कंटेंट तक पहुंच होनी चाहिए और आसानी से पहचाने जाने के लिए बैज प्राप्त करना चाहिए। Twitter  ने कहा कि वह भविष्य में एंड्रॉइड और वेब यूजर्स को शामिल करने की रणनीति बना रहा है। 
Previous articlePM मोदी की इटली के प्रधानमंत्री से मुलाकात में जलवायु परिवर्तन, अफगानिस्तान के मुद्दे पर की बातचीत !
Next articlePM नरेंद्र मोदी ने पोप से की मुलाकात, भारत आने का दिया निमंत्रण !