iPhone 16, 16 Plus में मिलेगा ये बड़ा अपडेट

iPhone 16, 16 Plus में मिलेगा ये बड़ा अपडेट

Apple बाजार में iPhone 15 सीरीज लॉन्च करने के बाद अब आगामी iPhone 16 सीरीज पर काम कर रही है। अफवाह यह है कि iPhone 16 और 16 Plus दोनों 60Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ आएंगे जो कि कई अन्य फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में मिलने वाली स्टैंडर्ड 120Hz रिफ्रेश रेट से कम रहेंगे।

Apple का यह फैसला iPhone 15 सीरीज की रिलीज के बाद से चर्चा का विषय रहा है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट भी शामिल थी। हाल में पेश किए मॉडल्स में डायनामिक आइलैंड डिजाइन मिलने के बावजूद Apple अपने नॉन-प्रो आईफोन में रिफ्रेश रेट को अपग्रेड नहीं कर रहा है।

साउथ कोरियन टेक साइट Naver और ट्विटर लीकर @Tech_Reve समेत कई स्रोतों की लीक से पता चला है कि iPhone 16 सीरीज में इस मामले में कोई सुधार नहीं नजर आएगा। यह डिस्प्ले विश्लेषक रॉस यंग के अनुसार, Apple सिर्फ 2025 तक अपने बेस मॉडल में हाई-रिफ्रेश-रेट स्क्रीन प्रदान कर सकता है। अफवाहों के अनुसार, iPhone 16 सीरीज के लिए स्टैंडर्ड मॉडल में 6.12-इंच की डिस्प्ले और प्लस वेरिएंट में 6.69-इंच का डिस्प्ले शामिल है। इसके अलावा प्रो मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ थोड़ी बड़ी स्क्रीन दिए जाने की उम्मीद है।

Previous articleहसीन जहां ने फिर सुनाया मोहम्मद शमी को खरी-खोटी, कहा- ‘अच्छे होते तो जीतते’
Next articleपतंजलि पर भड़का सुप्रीम कोर्ट , कहा- भ्रामक विज्ञापन राेकें अन्यथा 1 करोड़ रुपये का लगाएंगे जुर्माना