इंडिया में लांच होने जा रहा है iphone SE 4, विशेषता और डिजाइन देख झट से कर लेंगे पसंद

इंडिया में लांच होने जा रहा है iphone SE 4, विशेषता और डिजाइन देख झट से कर लेंगे पसंद

 ताजा खबरों के मुताबिक Apple अपने फोर्थ जनरेशन के iPhone SE पर काम कर रहा है. पिछले लॉन्च साइकल पर ध्यान दें तो यह प्रतीत होता है कि फोर्थ जनरेशन का iPhone वर्ष  2024 तक जारी हो जाएगा. लेकिन जारी होने से पूर्व ही लीक रिपोर्ट में iPhone SE की विशेषता और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कई चीजें निकलकर आ रहीं हैं.

एप्पल की फोर्थ जनरेशन के iPhone SE में एक स्मॉल डिस्प्ले हो सकता है. Apple iPhone SE 4 के लिए ऐसे डिस्प्ले साइज की तलाश कर रहा है जो 5.7 और 6.1 इंच के बीच आता है. एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के मुताबिक, डिवाइस में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है और रॉस यंग के मुताबिक, निर्माता प्रोडक्शन के लिए 6.1 इंच और 5.7 इंच के डिस्प्ले के बीच मंथन  कर रहा है.

अब तक के जितने भी iPhone SE देखे गए हैं वह पहले के iPhone मॉडल पर ही बेस्ड होते हैं. वर्तमान आईफोन SE थर्ड जनरेशन में टच आईडी  होम बटन के साथ 4.7 इंच का स्मॉल  डिस्प्ले है और यह iphone 8 पर बेस्ड है.  टिपर जॉन प्रॉसेर के रिपोर्ट की मानें तो फ्यूचर के आईफोन se 4 का डिजाइन iphone XR जैसा ही हो सकता है. इसमें गोल कोने हो सकते थे.

Previous articleआज इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान का येतिहासिक फाइनल मुकाबला, किसको मिलती है T 20 की ट्राफी ?
Next articleMann Ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से मांगा सुझाव, मन की बात के आगामी एपिसोड में दे सकते हैं आप अपनी राय