IPL 2023 Final : चेन्‍नई ने 5वीं बार IPL जीतकर रचा इतिहास, मुंबई के रिकॉर्ड की बराबरी

IPL 2023 Final : चेन्‍नई ने 5वीं बार जीता IPL खिताब,  गुजरात को अंतिम गेंद पर हराया

आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। लेकिन, गुजरात के बल्‍लेबाजों ने उसे गलत साबित करते हुए 214 रन बना डाले।

गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने महज 47 गेंदों पर 96 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। गुजरात के 215 के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सीएसके ने चार रन ही बनाए थे कि भारी बारिश शुरू हो गई। बारिश रुकने के बाद सीएसके को 15 ओवर 171 रन का संशोधित लक्ष्‍य दिया गया। इसके जवाब में सीएसके ने यह मुकाबला अंतिम गेंद पर पांच विकेट से जीत लिया। एमएस धोनी की कप्‍तानी में सीएसके का यह पांचवां खिताब है।

गुजरात टाइटंस के 215 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम बिना विकेट गंवाए 0.3 ओवर में चार रन पहुंची थी। ऋतुराज गायकवाड़ 3 गेंदों पर 4 रन और डेवोन कॉनवे बिना खाता खोले नाबाद थे कि भारी बारिश शुरू हो गई। इसके थोड़ी देर बाद बारिश रुकी तो 9.45 बजे पिच का इंस्‍पेक्‍शन किया गया, लेकिन ग्राउंड गीला होने की वजह से 11.30 बजे फिर से इंस्‍पेक्‍शन किया गया।

अंपायर्स ने 11.30 बजे पिच और मैदान का गहनता से निरीक्षण के बाद 12.10 बजे से मैच शुरू करने की बात कहते सीएसके को डक वर्थ लुईस नियम के तहत 15 ओवर में 171 रन का संशाधित लक्ष्‍य दिया गया। चेन्‍नई को एक बार फिर उसकी सलामी जोड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (23) और डेवोन कॉनवे (27) अच्‍छी शुरुआत दी। उन्‍होंने पावर प्‍ले (4 ओवर) में 52 रन कूट डाले।
सीएसके को 7वें ओवर पहला झटका 74 रन के स्‍कोर पर लगा। जब ऋतुराज गायकवाड़ सिक्‍स लगाने के चक्‍कर में नूर अहमद की गेंद पर राशिद खान को कैच थमा बैठे। ऋतुरात ने 16 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली। नूर की 7वें ओवर की अंतिम गेंद पर डेवोन कॉनवे मोहित शर्मा को कैच थमा बैठे। कॉनवे ने 25 गेंदों पर 47 रन की शानदार पारी खेली।
Previous articleUP Weather today: यूपी में बारिश के बाद लुढ़का पारा, अगले 36 घंटे तेज आंधी-बारिश का अलर्ट
Next articleकर्नाटक : एक्शन में सिद्धारमैया, कहा- नफरत की राजनीति बर्दाश्त नहीं, वापस लिए जाएंगे झूठे मुकदमे