दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बाद आईपीएल से बाहर हुई सनराइजर्स हैदराबाद, छलका कप्‍तान एडेन मार्करम का दर्द

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2023 से बाहर होने वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बाद दूसरी टीम बन गई है। गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में हैदराबाद के सामने 189 रन का लक्ष्‍य रखा था, लेकिन वह 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 154 रन ही बना सकी। इस तरह गुजरात ने इस मुकाबले को 34 रन से जीतकर प्‍लेऑफ का टिकट कटा लिया है। ज‍बकि हैदराबाद का सपना टूट गया है।

इस हार के बाद हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम बेहद नाखुश नजर आए। उन्‍होंने कहा कि हम पहले हाफ में मैच में बने हुए थे। लेकिन, पावरप्ले में ही 4 विकेट खो देने से आगे मुश्किलें बढ़ जाती हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि शुभमन गिल की पारी शानदार थी।

GT vs SRH highlights, IPL 2023: Mohammed Shami's four wickets help GT beat  SRH by 34 runs | Sports News,The Indian Express

मार्करम ने हैदराबाद के लिए 44 गेंद पर 64 रन की शानदार पारी खेलने वाले हेनरिक क्लासेन की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि वह एक महान खिलाड़ी हैं और मैं उनके लिए खुश हूं। दुनिया क्‍लासेन की क्लास और ताकत देख सकती है। हालांकि हममें से कोई उनका साथ नहीं दे पाया। उन्‍होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया, उसके बाद हार स्वीकार करना कठिन है।

एडेन मार्करम ने आगे कहा कि हम बाकी बचे दोनों मैचों में कोशिश करेंगे कि उन्‍हें अपने प्राइड के लिए जीता जाए और इस आईपीएल को शानदार तरीके से खत्म किया जाए। आपको बता दें कि दिल्ली के बाद हैदराबाद भी प्लेऑफ में पहुंचने चूक गई है।

बता दें कि गुजरात के 189 रन के स्‍कोर का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 45 रन के स्‍कोर पर ही उसकी आधी टीम पवेलियन लौट गई। इसके बाद हेनरिक क्‍लासेन और भुवनेश्‍वर कुमार शानदार पारियां खेली, लेकिन वह टीम को जिताने में नाकामयाब रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles