सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2023 से बाहर होने वाली दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरी टीम बन गई है। गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हैदराबाद के सामने 189 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन वह 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 154 रन ही बना सकी। इस तरह गुजरात ने इस मुकाबले को 34 रन से जीतकर प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है। जबकि हैदराबाद का सपना टूट गया है।
इस हार के बाद हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम बेहद नाखुश नजर आए। उन्होंने कहा कि हम पहले हाफ में मैच में बने हुए थे। लेकिन, पावरप्ले में ही 4 विकेट खो देने से आगे मुश्किलें बढ़ जाती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शुभमन गिल की पारी शानदार थी।
मार्करम ने हैदराबाद के लिए 44 गेंद पर 64 रन की शानदार पारी खेलने वाले हेनरिक क्लासेन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह एक महान खिलाड़ी हैं और मैं उनके लिए खुश हूं। दुनिया क्लासेन की क्लास और ताकत देख सकती है। हालांकि हममें से कोई उनका साथ नहीं दे पाया। उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया, उसके बाद हार स्वीकार करना कठिन है।
एडेन मार्करम ने आगे कहा कि हम बाकी बचे दोनों मैचों में कोशिश करेंगे कि उन्हें अपने प्राइड के लिए जीता जाए और इस आईपीएल को शानदार तरीके से खत्म किया जाए। आपको बता दें कि दिल्ली के बाद हैदराबाद भी प्लेऑफ में पहुंचने चूक गई है।
बता दें कि गुजरात के 189 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 45 रन के स्कोर पर ही उसकी आधी टीम पवेलियन लौट गई। इसके बाद हेनरिक क्लासेन और भुवनेश्वर कुमार शानदार पारियां खेली, लेकिन वह टीम को जिताने में नाकामयाब रहे।