यूपी के क्रिकेट के दीवाने बड़ी बेसब्री से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे मैच का इंतजार कर रहे हैं।लखनऊ सुपर जायंट्स 7 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड पर तीसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। जिसके लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई है।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह समय किसी त्यौहार से कम नहीं है ऐसे में स्टेडियम में लाइव मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आईपीएल की ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं। तो जानिए एक टिकट की कीमत, और कैसे ऑनलाइन टिकट करेंगे बुक।
आप आईपीएल 2023 के टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते है। आप BookMyShow, Paytm, TicketGenie, EventsNow और Insider के आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर अगर आप जाएंगे तो वो आपको ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए रिडायरेक्ट कर देगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL के पिछले सीजन में इंट्री ली थी। तब सारे मैच मुंबई और पुणे में हुए थे। सुपर जायंट्स अपने होम ग्राउंड पर नहीं खेल पाई थी। सबसे कम कीमत की टिकट 499 और अधिकतम 16 हजार रुपए है। सबसे कम कीमत की टिकट 499 रुपए की है, जिसमें 58 रुपए के करीब बुकिंग फीस लगने के साथ एक टिकट की कीमत कुल 577 रुपए पड़ेगी।