RCB के प्‍लेऑफ में नहीं पहुंचने पर नवीन उल हक खुश! स्टोरी डाल उड़ाया कोहली का मजाक

गुजरात टाइटंस से हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल 2023 के प्‍लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया है। आरसीबी के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने एक बार फिर आरसीबी और विराट कोहली का मजाक उड़ाया है।

आरसीबी की हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है। नवीन ने इस स्टोरी में एक हंसते हुए व्यक्ति की तस्‍वीर लगाई है। हक की इस पोस्‍ट को आरसीबी की हार का मजाक उड़ाने के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि लखनऊ में मैच के बाद हक का विराट से विवाद हुआ था। लगता है वह उसे अभी तक भूले नहीं हैं।

ipl-2023-naveen-ul-haq-post-instagram-story-after-rcb-loss-against-gt-and-loss-playoff-spot-virat-kohli.jpg

गुजरात टाइटंस के बाद चेन्नई और लखनऊ ने भी प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली थी। प्‍लेऑफ की चौथी टीम के लिए आरसीबी और मुंबई के बीच टक्‍कर थी। मुंबई ने अपना आखिरी लीग मैच हैदराबाद के खिलाफ जीतते हुए प्‍वाइंट्स टेबल में 16 अंक हासिल कर लिए। वहीं, आरसीबी अपना आखिरी मुकाबला गुजरात के खिलाफ हार गई और 14 अंकों साथ उसके सीजन का अंत हुआ। अब लखनऊ का अगला मुकाबला 24 मई को एलिमिनेटर में पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles