IPL 2023 के 65वां मैच सनराइजर्स हैदरबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में दो-दो शतक देखने को मिले। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी SRH से विकेटकीपर बैटर हेनरिक क्लासेन ने 49 बॉल में सेंचुरी लगाई। उनके शतक की मदद से टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करते हुए बेंगलुरु ने विराट कोहली की शतक और कप्तान फाफ डू प्लेसी की फिफ्टी के दम पर जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ बेंगलुरु ने प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इन दोनों की बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी ने चार गेंद शेष रहते 8 विकेट के अंतर से जीत हासिल कर ली।
187 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम को उसके ओपनरों ने ठोस शुरुआत दी। कोहली और फाफ ने तेज बल्लेबाजी की। 62 बॉल में शतक पूरा करने के बाद विराट कोहली भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए। उनके आउट होने के कुछ देर बाद ही फाफ भी 71 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। लेकिन तब तक दोनों ने टीम को जीत के करीब ला दिया था।
A marvellous victory by the @RCBTweets
They win by 8 wickets and add two all important points to their tally.@imVkohli leads the chase with a fantastic 💯
Scorecard – https://t.co/stBkLWLmJS #TATAIPL #SRHvRCB #IPL2023 pic.twitter.com/JxTtK5llfl
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2023
विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीजन में अपनी पहली सेंचुरी लगाई। ये विराट का छठा IPL शतक है, उन्होंने 19 अप्रैल 2019 को आखिरी बार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता में शतक लगाया था। इस तरह कोहली ने 1489 दिन बाद IPL में सेंचुरी लगाई। इससे पहले विराट ने 2016 के सीजन में 4 शतक लगाए थे। उनका बेस्ट IPL स्कोर 113 रन है।
बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने सीजन में एक और शतकीय साझेदारी की। डु प्लेसिस ने 34 और कोहली ने 36 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की। 187 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बेंगलुरु को विराट कोहली ने तेज शुरुआत दिलाई। तीसरे ओवर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी शॉट्स लगाने शुरू किए। दोनों ने पांचवें ओवर में फिफ्टी पार्टनरशिपी की और 6 ओवर में टीम का स्कोर बगैर नुकसान के 64 रन तक पहुंचा दिया।