भारत को मिला सहवाग जैसा विस्फोटक ओपनर, क्रीज पर आते ही होने लगती है चौके छक्कों की बरसात

 भारत को मिला सहवाग जैसा विस्फोटक ओपनर, क्रीज पर आते ही होने लगती है चौके छक्कों की बरसात

इंडियन प्रीमियर लीग को भारतीय टीम में स्थान पाने का द्वार ही माना जाता है। 15 महीने से टीम से बहार चल रहे अजिंक्य रहाणे ने जब आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया तो उनको सीधा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए टीम में जगह मिल गई। अब लोगों की नजर राजस्थान रॉयल्स के इस ओपनर बल्लेबाज पर भी है।

इस युवा बल्लेबाज जिनका नाम यशस्वी जायसवाल है, इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के इस ओपनर बल्लेबाज ने अबतक के मैचों में जैसी खेला है उसे देख कर लोगों को सहवाग की याद आने लगी है।  पहली गेंद से यशस्वी चौके- छक्के लगाने में कोई हिचक नहीं दिखाते।

IPL 2020 | Aakash Chopra lashes out at trolls for mocking Yashasvi Jaiswal  | Cricket News – India TV

साल 2011 में वर्ल्ड कप हुआ था और भारत को इस में जीत मिली थी। उस वर्ल्ड कप के दौरान कई पारियों की शुरुआत वीरेंद्र सहवाग ने चौके के साथ की थी। 2023 में भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले जैसा धमाकेदार बल्लेबाजी यशस्वी इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में कर रहे हैं, वह चयनकर्ताओं को संदेश दे रहा है की सहवाग के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक नया खिलाड़ी आपको वर्ल्ड कप ईयर में मिल चुका है। बस देर है तो एक मौके की।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मैच में जब राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो ओपनर बल्लेबाज यशस्वी ने चेन्नई के गेंदबाज आकाश सिंह के पहले 2 गेंदों पर दो चौके लगाकर खतरनाक अंदाज में राजस्थान को शुरुआत दिलाई। इसके बाद यह बल्लेबाज नहीं रुका और 43 गेंदों में 77 रन बना डाला। जिसमें 8 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।

Indian Premier League 2022: Yashasvi Jaiswal Fifty, Shimron Hetmyer Blitz  Guides Rajasthan Royals To 6-Wicket Win vs Punjab Kings | Cricket News

यशस्वी के इस शानदार पारी के दम पर राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 202 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम 170 रन ही बना सकीयशस्वी जयसवाल की यह पारी उनके आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। आईपीएल अपने मध्य पड़ाव में है। आने वाले दिनों में इस बल्लेबाज से और भी ऐसी पारी देखने को मिल सकती है।

Previous articleराजकुमार राव को मिला बेस्ट एक्‍टर अवॉर्ड, एक्ट्रेस में आलिया भट्ट ने मारी बाजी, देखें व‍िनर्स की पूरी लिस्ट
Next articleपहले मंदिर में बैठकर किया हनुमान चालीसा का पाठ, फिर ट्रेन के सामने कूद गया, जानें पूरा मामला