RR vs DC : दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला

RR vs DC : दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला
गुवाहाटी के बरसापारा क्रि‍केट स्‍टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 11वां मुकाबला  राजस्‍थान रॉयल्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच खेला जा रहा है।  इस मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यानि संजू सैमसन की राजस्‍थान रॉयल्‍स पहले बल्‍लेबोजी करने उतरेगी। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान डेविड वॉर्नर ने टीम में एक बदलदाव किया है। उन्‍होंने मिचेल मार्श की जगह रोमेन पावेल को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया है। जबकि संजू सैमसन ने भी राजस्‍थान रॉयल्‍स की प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए केएम आसिफ की जगह संदीप शर्मा और देवदत्त पडिक्कल के स्‍थान पर ध्रुव जुरेल को शामिल किया है।
बता दें कि डेविड वार्नर की अगुवाई वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम अभी तक कोई मुकाबला इस आईपीएल में नहीं जीत सकती है। दिल्‍ली को आज पहली जीत की तलाश होगी। वहीं, राजस्‍थान की टीम अपने दो मुकाबलों में एक जीत जुकी है। हालांकि पिछले मैच में राजस्‍थान को पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। संजू सैमसन पिछली हार की यादों को भुलाकर एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटने की उम्‍मीदों से उतरेंगे।
राजस्‍थान रॉयल्‍स की प्‍लेइंग इलेवन

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्‍तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की प्‍लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), एरिक नार्जे, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

Previous articleIndigo Flight का इमरजेंसी डोर खोलने का प्रयास कर रहा था न पैसेंजर, मामला दर्ज
Next articleइन तांत्रिक प्रयोगों को करने से लक्ष्मी आपके घर से कभी नहीं जाएंगी, आजमा कर देख लें