IPL 2023: रिंकू सिंह की कॉस्ट को लेकर साध्वी प्राची ने दिया बड़ा बयान, बताई उनकी जाति

 IPL 2023

 IPL 2023: रविवार के मैच के बाद सभी सोशल मीडिया प्लेटपॉर्म्स पर लोग सबसे ज्यादा KKR के दिग्गज बल्लेबाज रिंकू सिंह की जाति के बारे में सर्च कर रहे हैं। इसी बीच विश्व हिंदू परिषद की नेत्री प्राची साध्वी ने भी रिंकू सिंह की जाति को लेकर ट्वीट किया है।

साध्वी ट्वीट कर कहा, “रिंकू सिंह को ठाकुर कह रहे कि राजपूत है, जाट कह रहे कि जाट है, लोधी कह रहे है कि लोधी राजपूत है, गुर्जर उसे अपनी जाति का बता रहे…लेकिन मेरी नजर में रिंकू सिंह सिर्फ एक हिंदू हैं।”

आईपीएल के 16वें संस्करण का 13वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और कोलकाता नाइट राइडेर्स (KKR) के बीच 9 अप्रैल को खेला गया। इस मुकाबले में KKR के दिग्गज बैट्समैन रिंकू सिंह ने गुजरात के पेश बॉलर यश दयाल को लास्ट ओवर में 5 छक्के लगाकर इतिहास कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।

मालूम हो कि पिछले 24 घंटे में गूगल ट्रेंड्स पर टॉप ब्रेकआउट और बीते 4 घंटों के ब्रेकेट में ‘rinku singh highlights’ और ‘rinku singh six’ शामिल है। क्योंकि क्रिकेट प्रेमियों ने इस अविश्वसनीय लास्ट ओवर का जमकर आनंद उठाया है। सबसे अधिक रिंकू सिहं के बैकग्राउंड के बारे में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और राजस्थान में सर्च किया गया था।

Previous articleUmesh Pal Murder Case: माफिया अतीक को फिर लाया जा रहा यूपी!, साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस
Next articleBJP MP कमलेश पासवान को 15 दिन में सरेंडर का आदेश, सजा के खिलाफ वाली याचिका खारिज