IPL 2023: आईपीएल के बादशाह बनने से महज एक कदम दूर हैं युजवेंद्र चहल, आज बन सका है नया कीर्तिमान

11 मई को ईडन गार्डन में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स होने वाला है। यह मैच राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए यादगार बन सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक सर्वाधिक विकेट हासिल करने के मामले में चहल संयुक्त रूप से ड्वेन ब्रावो के साथ पहले स्थान पर हैं।

चहल के नाम अभी 141 मैचों में 21.60 के औसत से 183 विकेट दर्ज है। जबकि ड्वेन ब्रावो के नाम भी 161 मैचों में 183 विकेट है। अगर इस मैच में चहल एक भी विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के नाम देखें तो चहल के अलावा दूसरे नंबर पर पीयूष चावला का नाम है। जो अभी मुंबई इंडियंस के तरफ से खेल रहे हैं। पिछले तो सीजन आईपीएल में भाग नहीं लेने वाले की उस इस बार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। तीसरे स्थान पर इस सूची में अमित मिश्रा हैं, जो अभी लखनऊ के तरफ से इस आईपीएल में भाग ले रहे हैं। इसके बाद नाम आता है रविचंद्रन अश्विन का जो युजवेंद्र चहल के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम के अहम हिस्सा हैं।

बता दें राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन अभी तक प्रदर्शन देखा जाए तो वह शुरुआती हाफ में काफी शानदार देखने को मिला था। पिछले 3 मुकाबलों में राजस्थान को लगातार 3 हार का सामना करना पड़ा। अब पॉइंट्स टेबल में राजस्थान 10 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है। टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए बाकी बचे सभी मैचों में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles