आईपीएल 2024 से पहले आरसीबी को बड़ा झटका, विराट ने इस सीजन नहीं खेलने का किया है फैसला

22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल से पहले विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर बेंगलोर को बड़ा झटका दिया है. कोहली ने पर्सनल रीजन के चलते 17वें सीजन से हटने का फैसला किया है. इस बार विराट कोहली के बिना आरसीबी मैदान में उतरेगी. फॉफ डु प्लेसिस की टीम के लिए यह सबसे बड़ा झटका है, क्योंकि कोहली के बिना यह टीम आधी नजर आती है.

विराट कोहली हाल में दूसरी बार पिता बने थे. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम अकाय रखा गया है. कोहली लंबे समय से ब्रेक पर हैं. वे इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे. अब आईपीएल से हटने का फैसला किया है.

विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं. वे पहले सीजन से ही आरसीबी का हिस्सा हैं. कई सालों तक उन्होंने इस टीम की कप्तानी की, हालांकि पिछले सीजन फॉफ डु प्लेसिस कप्तानी कर रहे थे. इस बार भी यह अफ्रीका दिग्गज बतौर कप्तान मैदान में उतरेगा. विराट ने आईपीएल के 237 मैचों में 7263 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 7 शतक और 50 अर्धशतक निकले हैं.

आईपीएल 2024 के लिए RCB ने नीलामी में इन खिलाड़ियों को खरीदा था

  1. अल्जारी जोसेफ (11.50 करोड़ रुपये)
  2. यश दयाल (5 करोड़ रुपये)
  3. टॉम करन (1.5 करोड़ रुपये)
  4. लॉकी फर्ग्यूसन (2 करोड़ रुपये)
  5. स्वप्निल सिंह (20 रुपये) लाख)
  6. सौरव चौहान (20 लाख रुपये)

आरसीबी की पूरी टीम आईपीएल 2024

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles