IPL 2024 से ठीक पहले SRH ने बदला कप्तान, इस दिग्गज को मिली कमान

IPL 2024 से ठीक पहले SRH ने बदला कप्तान, इस दिग्गज को मिली कमान

22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज होने जा रहा है. 17वें सीजन से ठीक पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना कप्तान बदल लिया है. पिछले सीजन कप्तानी करने वाले एडेन मार्क्रम की जगह पैट कमिंस को कमान सौंपी गई है. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल ऑक्शन में पैट कमिंस को अपने साथ जोड़ने के लिए ऑक्शन में पूरा दम लगाया था. इस फ्रेंचाइजी ने नीलामी में 20.5 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर कमिंस को अपने साथ जोड़ा था.

पैट कमिंस बतौर कप्तान इंटनरेशनल क्रिकेट में धाक और पहचान बना चुके हैं. उन्होंने  ऑस्ट्रेलिया को 2023 में आईसीसी के 2 खिताब दिलाए हैं. पहले WTC फाइनल जीता फिर वनडे विश्व कप 2023 जिताया. खास बात ये है कि कमिंस कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर यह दोनों खिताब अपने नाम किए थे.

साल 2023 कमिंस के लिए गोल्ड इयर साबित हुआ था. उन्होंने कुल 24 इंटरनेशनल मैचों में 422 रन बनाने के साथ-साथ 59 विकेट लिए थे. हैदराबाद की टीम के पिछले 2 सीजन खराब रहे थे. साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम ने आईपीएल 2023 में इस टीम का नेतृत्व किया था, लेकिन टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह सबसे आखिरी स्थान पर रही थी. मार्करम ने 13 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की, जिसमें टीम को सिर्फ चार मैचों में जीत मिली.  2022 में भी यह टीम 8वें नंबर पर रही थी.

पैट कमिंस आईपीएल में केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने इस लीग के 42 मैचों में 45 विकेट निकाले. 34 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.

Previous articleजानें किस कंपनी की घड़ी पहने थे अनंत, जिसपर आया जुकरबर्ग और प्रिसिला का दिल
Next articleवोट के बदले नोट केस में बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-सांसद और विधायकों को छूट नहीं दी जा सकती