IPL 2024: वो खिलाड़ी जिसने 11 गेंदों में तोड़ा युवराज सिंह का बड़ा रिकार्ड, डेब्यू में बना PBKS का हीरो

आईपीएल 2024 के 17वें मुकाबले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात को 3 विकेट से रोमांचक शिकस्त दी. पंजाब की जीत में जिन 2 खिलाड़ियों को सबसे बड़ा योगदान रहा उनमें शशांक सिंह के अलावा आशुतोष शर्मा का नाम भी शामिल है. पहले शशांक ने मैच बनाया फिर आशुतोष ने आखिर के ओवरों में 17 गेंदों पर 31 रन कूटकर पंजाब को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. 29 बॉल पर 61 रन ठोककर पंजाब की जीत के हीरो बने शशांक की चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर है, लेकिन शायद अगर आशुतोष शर्मा का बल्ला नहीं चलता तो पंजाब यह मैच नहीं जीत पाती.

200 रनों के जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने 150 रन पर अपने 6 विकेट खो दिए थे. ये वही टाइम था जब टीम के सभी दिग्गज पवेलियन लौट गए थे. यहां से टीम की हार तय लग रही थी, क्योंकि गुजरात के पास अनुभवी बॉलर थे, लेकिन डेब्यू मुकाबले में खेली गई शुभम शर्मा की तूफानी पारी ने सारा माहौल बदल दिया. महज 17 गेंद में 31 रनों की विस्फोटक पारी से उन्होंने कोहराम मचाया और पंजाब ने हारी हुई बाजी जीत ली. जब आशुतोष आउट हुए तो स्कोर 7 विकेट पर 193 रन था. इसके बाद बचा हुआ काम शशांक ने पूरा किया.

आपको जानकर हैरानी होगी कि आशुतोष शर्मा वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी जमाने के मामले में युवराज सिंह को पछाड़ा था, युवराज ने साल 2007 में 20 बॉल पर टी20 की सबसे तेज फिफ्टी ठोककर इतिहास रचा था, लेकिन इस खिलाड़ी ने महज 11 गेंदों पर घरेलू क्रिकेट में यह कमाल किया था. शुभम शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ने 11 गेंदों में फिफ्टी ठोकी थी.

आशुतोष शर्मा मध्य प्रदेश के  रतलाम से आते हैं. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने पहले एमपी के लिए डेब्यू किया, फिर रेलवे की तरफ से खेलने लगे. इंदौर में इस खिलाड़ी ने पढ़ाई लिखाई की और यहीं क्रिकेट के गुर सीखे. वो टीम इंडिया के लिए खेल चुके नमन ओझा के जबरा फैन हैं और उन्हें अपना आदर्श मानते हैं, नमन भी मध्य प्रदेश से आते हैं. बताया जाता है कि नमन ने आशुतोष को यहां तक पहुंचने में काफी मदद भी की है.

आशुतोष शर्मा दाएं हाथ के बैटिंग आलराउंडर हैं. 25 साल के इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास के 4 मैचों में 268 रन बनाए हैं. लिस्ट ए के 7 मैचों में उनके नाम 56 रन हैं. टी20 के 16 मैचों में वो 197 की स्ट्राइक रेट से 450 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 31 छक्के  निकले. करियर में एक विकेट भी लिया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles