आईपीएल सीजन 2024 का आज एलिमिनेटर खेला जाएगा. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने होंगी. लेकिन, इससे पहले आतंकी हमले के आशंका की बात सामने आ रही है. एलिमिनेटर मैच से पहले विराट कोहली को धमकी मिलने की बात सामने आई है. इस कारण टीम को एलिमिनेटर मैच से पहले बड़ा फैसला लेना पड़ा है. टीम ने प्रैक्टिस मैच को टाल दिया है.
आज ही होना है मैच
आज ही IPL 2024 का एलिमिनेटर खेला जाएगा. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स को अपने अगले पड़ाव यानी क्वालीफायर-2 के लिए भिड़ना है. इसमें हारने वाली टीम सीरीज से बाहर हो जाएगी. जबकि, इस मैच को जीतने वाले का सामने क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. इसमें में RCB का प्रैक्टिस मैच टलना उनके लिए बड़ी बात है.
रिपोर्ट में किया गया है दावा
अहमदाबाद में गुजरात ATS ने 4 संदिग्धों को पकड़ा था. उनसे अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ही कड़ी पूछताछ की गई थी. बताया जा रहा है उनके पास से कुछ संदिग्ध सामग्री भी बरामद की गई है. इस मामले के बाद एक रिपोर्ट आई है. इसमें दावा किया गया है कि विराट कोहली पर आतंकी खतरा हो सकता है. संभवतः इसी कारण टीम ने प्रैक्टिस मैच को टाल दिया है. हालांकि, उनकी ओर से इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है.
दोनों टीमों को दी गई जानकारी
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने संदिग्ध आतंकवादियों के ठिकानों की तलाशी ली. यहां से इसे हथियार और संदिग्ध वीडियो और टेक्स्ट संदेश मिले हैं. इस कारण RR और RCB दोनों को आतंकी खतरे को लेकर सूचित किया गया है. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने अपना प्रैक्टिस मैच जारी रखा है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इसे टाल दिया है.
बढ़ाई गई सुरक्षा
बता दें इस रिपोर्ट और आतंकियों के गिरफ्तार होने के बाद अहमदाबाद पुलिस ने खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ा दी है. उस होटल के सामने भी बड़ी फोर्स तैनात की गई जहां खिलाड़ियों को रोका गया है. उनके आने जाने के लिए होटल के एक गेट रिजर्व किया गया है. वहीं किसी भी अन्य का जाना मना है. वहीं अभी जहां राजस्थान का प्रैक्टिस मैच चल रहा है वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है.