रियान पराग खेल रही तूफानी पारी, 22 साल की उम्र में बना डाले 3 बड़े रिकॉर्ड

IPL 2024: रियान पराग ने आईपीएल 2024 में कमाल की बैटिंग से सभी का दिल जीता है. वो हर मैच में रन बना रहे हैं. इस सीजन उन्होंने दमदार प्रदर्शन करके पिछले 4 सीजन की भरपाई कर दी. साल 2019 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 2023 तक निराशाजनक प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी. लेकिन राजस्थान ने उन पर भरोसा कायम रखा और अब रियान इसी भरोसे पर खरा उतरकर बल्ले से रनों की बारिश कर रहे हैं. 15 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 48 रनों की पारी खेली और तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

22 साल के रियान पराग ने 13 मैचों में 531 रन कूटे और इतिहास रच दिया. खास बात ये कि रियान इस सीजन सबसे ज्यादा चक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, उन्होंने कुल 31 छक्के लगाए हैं. वे एक आईपीएल सीजन में 500 प्लस रन बनाने वाले 5वें अनकैप्ड बने हैं. इस सीजन उनके बल्ले से 531 रन निकले, जिसके दम पर वो आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे अनकैप्ड खिलाड़ी बने हैं.

एक आईपीएल सीजन में 500+ रन बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर

 

  1. 2008 – शॉन मार्श
  2. 2018 – सूर्यकुमार यादव
  3. 2020 – ईशान किशन
  4. 2023 – यशस्वी जायसवाल
  5. 2024 – रियान पराग

IPL 2024 में रियान पराग का प्रदर्शन

रियान पराग इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. 13 मैचों में उन्होंने 59.00 की औसत से 531 रन बनाए हैं. जिसमें 4 शतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक  रेट 152.59 का रहा है. वे ऑरेंज कैप की रेस में चौथे नंबर पर हैं. खास बात ये है कि वे इस सीजन 31 छक्के ठोक चुके हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles