IRCTC Land Scam Case:कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी सहित 14 को भेजा समन , अदालत में पेश होने के निर्देश

IRCTC Land Scam Case:कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी सहित 14 को भेजा समन , अदालत में पेश होने के निर्देश
IRCTC Land Scam Case: दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने नौकरी के एवज में भूमि से संबंधित कथित घोटाले के संबंध में पूर्व रेल मंत्री व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती सहित 14 अन्य को समन तलब किया है. यह केस लालू प्रसाद के परिवार को तोहफे में या बेचे गए प्लाट के एवज में रेलवे में कथित तौर पर नौकरी दिए जाने से जुड़ा है. यह केस तब का है जब लालू प्रसाद 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे.

स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने आरोपियों को 15 मार्च को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया. जज ने कहा, ‘आरोपपत्र और रिकॉर्ड में मौजूद दस्तावेजों तथा सामग्री का अवलोकन करने पर प्रथम दृष्टया यह दिखता है कि IPC की धारा 120बी, धारा 420, 467, 468 और 471 तथा भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की कई धाराओं के तहत क्राइम किया गया. परिणामस्वरूप, इन अपराधों पर संज्ञान लिया गया है.
Previous articleCNG के नोजल से शख्स के प्राइवेट पार्ट में भर दी एयर, हालत गंभीर,जानें पूरा मामला
Next articleChaitra Navratri 2023 Date: कब से शुरू हो रही है नवरात्रि? जानें तारीख और शुभ घड़ी