काबुल। शुक्रवार अफगानिस्तान के कुंदुज शहर की शिया मस्जिद में हुए हमले की जिम्मेदारी IS-खुरासान ने ली है। इस घटना में लगभग 100 लोगों की मृत्यु हो गई थी और सैकड़ों लोग जख्मी हो गए थे। अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद यह देश का सबसे बड़ा हमला है।
मुजाहिद की दिवंगत मां के लिए रखी गई थी प्रार्थना सभा
तालिबान के प्रवक्ता और सूचना-संस्कृति मंत्री जबीउल्लाह मुजाहिद ने ब्लास्ट की पुष्टि करते हुए ट्विटर पर लिखा था कि ‘मस्जिद के प्रवेश द्वार के बाहर यह हमला हुआ। मुजाहिद की मां, बीते सप्ताह जिनकी मृत्यु हो गयी थी उनके के लिए एक प्रार्थना सभा रखी गई थी।
उन्होंने कहा ‘दोपहर के समय कंदुज के खानाबाद बंदार क्षेत्र में शिया नागरिकों को निशाना बनाया गया। मस्जिद में बहुत ज्यादा लोग जुमे की नमाज के लिए एकत्रित हुए थे, उसी दौरान बम ब्लास्ट किया गया। इसमें कई लोगों की मृत्यु हुई है।‘
लगभग 300 लोग मस्जिद में उपस्थित थे
कल तक किसी भी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली थी। परन्तु अनुमान जरूर लगाया जा रहा था कि ये ब्लास्ट आईएस-खोरासान के आतंकियों द्वारा किया गया है और आज IS खुरासान ने इस अनुमान को सत्य साबित कर दिया । बताया जा रहा है कि घटना के दौरान मस्जिद में लगभग 300 लोग उपस्थित थे।
पुलिस ने लोगो को सुरक्षित रखने का वादा किया