नई दिल्ली : क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाक़ात को लेकर झूठ बोला था. मनोहर परिकर के हवाले से हुए एक ट्वीट को लेकर सवाल खड़ा हो गया है. राहुल मंगलवार को गोवा जाकर हाल चाल लेने के नाम पर उनसे मिले थे. राहुल ने दावा किया था कि मनोहर ने मुलाक़ात के दौरान उनसे कहा कि रफाल डील में उनका कोई हाथ नहीं है.
राहुल गांधी के इस दावे की चर्चा हो ही रही थी कि इस पर अब मनोहर पर्रिकर का बयान आ गया है. भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई का एक ट्वीट को रिट्वीट किया है. इस ट्वीट में मनोहर पर्रिकर का राहुल गांधी को भेजा गया लिखित जवाब है.
इसमें मनोहर पर्रिकर ने लिखा है, “मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि आपने इस मुलाकात को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया. आपने जो पांच मिनट मेरे साथ बिताए, उनमें रफाल के बारे में कोई बात नहीं हुई.”
Dear Rahul Gandhi, you showed how insensitive you are, by lying in the name of a person fighting a disease.
The people of India are disgusted by your reckless behaviour.
In his trademark style, @manoharparrikar ji sets the record straight. https://t.co/ok4GN8I6yS
— Amit Shah (@AmitShah) January 30, 2019