पर्रिकर से मुलाक़ात को लेकर राहुल गांधी ने राफेल पर झूठ बोला !

नई दिल्ली : क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाक़ात को लेकर झूठ बोला था. मनोहर परिकर के हवाले से हुए एक ट्वीट को लेकर सवाल खड़ा हो गया है. राहुल मंगलवार को गोवा जाकर हाल चाल लेने के नाम पर उनसे मिले थे. राहुल ने दावा किया था कि मनोहर ने मुलाक़ात के दौरान उनसे कहा कि रफाल डील में उनका कोई हाथ नहीं है.

राहुल गांधी के इस दावे की चर्चा हो ही रही थी कि इस पर अब मनोहर पर्रिकर का बयान आ गया है. भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई का एक ट्वीट को रिट्वीट किया है. इस ट्वीट में मनोहर पर्रिकर का राहुल गांधी को भेजा गया लिखित जवाब है.

इसमें मनोहर पर्रिकर ने लिखा है, “मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि आपने इस मुलाकात को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया. आपने जो पांच मिनट मेरे साथ बिताए, उनमें रफाल के बारे में कोई बात नहीं हुई.”

इस लेटर को रिट्वीट करते हुए अमित शाह ने लिखा, “प्रिय राहुल गांधी, एक बीमार व्यक्ति के नाम पर झूठ बोलकर आपने दिखा दिया कि आप कितने असंवेदनशील हैं. भारत के लोग आपके इस रवैए से हैरान हैं.”

राहुल गांधी ने गोवा के मुख्यमंत्री से मुलाकात करते वक़्त ये कहा था कि वो शिष्टाचार के तहत उनसे मिलने गए थे. मंगलवार को उनकी मुलाक़ात गोवा विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री चैम्बर में हुई थी. इसके लिए राहुल गांधी की तारीफ़ भी हुई. पर्रिकर लम्बे समय से कैंसर से जूझ रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष का शिष्टाचार एक अच्छा कदम माना गया था। इसके बाद मंगलवार को ही कोच्चि में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा दोस्तों, ”पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने साफ़ कहा है कि नई डील से उनका कोई लेना देना नहीं है, जिसे नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी के फ़ायदे के लिए किया है.”

Previous articleप्रयागराज से धर्म संसद का ऐलान- 21 फरवरी से शुरू होगा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण
Next articleकानपुर में गरजे अमित शाह,कहा-गठबंधन की सरकार में छुट्टी पर रहेगा भारत