यूपी STF की टीम ने आतंकी संगठन IS से जुड़े संदिग्ध दहशतगर्द सबाउद्दीन आजमी को आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है। टीम ने इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धमाके की साजिश को असफल कर दिया। वहीं, ANI ने प्रतिबंधित आतंकी जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) के दो संदिग्ध आतंकियों को धर दबोचा हैं। सबाउद्दीन आजमगढ़ के ही मेहमूदापुरा अमिलो मुबारकपुर का निवासी है। वह ISIS के अतिरिक्त ओवैसी की पार्टी AIMIM का भी एक्टिव मेंबर है। सबाउद्दीन से पूछताछ और उसके मोबाइल का डाटा निकलने पर पुलिस को कई चौंकाने वाले तथ्य हाथ लगे हैं। मंगलवार की शाम जैसे ही सबाउद्दीन की आतंकी के रूप में गिरफ्तारी की खबर घर पर पहुंची तो परिवार के लोग सदमे में आ गए। घर पर लोगों का हुजूम लग गया। परिवार के लोग किसी भी तरह की जानकारी होने से मना करते रहे।
Uttar Pradesh | Subauddin Azmi, a member of ISIS was arrested by UP ATS from Azamgarh. He also propagated about ISIS on social media platforms. https://t.co/YKfiNuj9W0 pic.twitter.com/JmCnUnQfVJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 10, 2022
AIMIM का था एक्टिव मेम्बर
सबाउद्दीन सांसद असउद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का एक्टिव मेम्बर है। मोहल्ले के लोगों व परिवार वालों के मुताबिक, वह आने वाले चुनाव में नगर पालिका वार्ड नौ से AIMIM से सभासदी का चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रहा था। ATS की टीम ने आठ से दस लोगों को मुबारकपुर थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया था। अमिलो से तीन लोगों को कस्टडी में लिया। इनमें सबाउद्दीन के अतिरिक्त अबु होमैद व अयान भी सम्मिलित हैं। अबु होमैद व अयान सोमवार की देर रात करीब डेढ़ बजे घर लौट आए। इसके बाद से दोनों घरों में ही हैं और इनके परिजन कुछ भी बोलने को राजी नहीं हैं।