26 जनवरी को AMU में लगे इस्लामिक नारे, पुलिस जांच में जुटी , वीडियो वायरल

26 जनवरी को AMU में लगे इस्लामिक नारे, पुलिस जांच में जुटी , वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय  (Aligarh Muslim University) में गणतत्र दिवस के अवसर पर एनसीसी छात्रों ने विवादित नारे लगा दिए। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर बेहद वायरल (Viral Video) हो रहा है। वीडियो के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन था। परेड में NCC के छात्र भी शामिल हुए थे। आयोजन के समापन के दौरान एक स्थान पर खड़ा काफी लोगों ने धार्मिक नारे लगा दिए। वीडियो में देखा और सुना जा रहा है कि एनसीसी छात्र ‘नारा ए तकबीर, अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगा रहा है।

वहीं पर उपस्थित लोग उनका वीडियो भी बना रहे हैं। वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही हड़कंप मच गया। इस घटना को अलीगढ़ पुलिस ने भी संज्ञान में लिया है। ANI न्यूज एजेंसी के मुताबिक अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि एएमयू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एनसीसी छात्र नारे लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो का संज्ञान लेते हुए विवि को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

 

Previous articleCM केजरीवाल का पंजाब दौरा, 400 “मोहल्ला क्लीनिकों” का उद्घाटन करेंगे भगवंत मान !
Next articleबजट सत्र की पूर्व संध्या पर सरकार ने 30 जनवरी को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई