मौलवी अंजेम चौधरी पर लगे 3 आतंकी अपराध के आरोप, मिल सकती है सख्त सज़ा

मौलवी अंजेम चौधरी पर लगे 3 आतंकी अपराध के आरोप, मिल सकती है सख्त सज़ा

लंदन में रहने वाला मौलवी अंजेम चौधरी, जो अक्सर ही हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलता है, को पिछले हफ्ते ही गिरफ्तार किया गया था। पिछले सोमवार (17 जुलाई) की सुबह लोकल पुलिस ने अचानक से पूर्वी लंदन में स्थित अंजेम के घर पहुंचकर उसे दबोच लिया। अंजेम ने अपनी गिरफ्तारी का पूरी तरह से विरोध किया, पर पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उसे अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गई और उसे जेल में बंद कर दिया गया। अब अंजेम के खिलाफ 3 आतंकी अपराध के आरोप लगाए गए हैं।

अंजेम पर कौनसे आरोप लगाए गए हैं?
1) आतंकी संगठन की सदस्यता।
2) आतंकी संगठन को निर्देशित करना।
3) आतंकी संगठन के लिए मदद/समर्थन जुटाने के लिए मीटिंग करना
अंजेम को आज ही लंदन कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसके मामले पर सुनवाई भी होगी। कोर्ट में अंजेम पर लगे आतंकी अपराध के संबंध में तीनों आरोप साबित होने पर उसे सख्त सज़ा भी मिल सकती है। अगर अंजेम को इस बार भी सज़ा मिलती है तो यह पहला मौका नहीं होगा जब उसे सज़ा मिलेगी। इससे पहले अंजेम को 2016 में गिरफ्तार किया गया था और 5 साल की जेल की सज़ा मिली थी। अंजेम को 2016 में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के लिए समर्थन जुटाने के अपराध के लिए सज़ा मिली थी।

बताते चलें कि अंजेम अमरीका में हुए 9/11 हमलों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों की भी तारीफ कर चुका है। साथ ही वह बकिंघम पैलेस को मस्जिद में बदलने की भी इच्छा जाता चुका है। अंजेम यूके में सबसे कट्टरपंथी मुस्लिम माना जाता है और अपनी कट्टरपंथी विचारधारा से दूसरे लोगों के मन में जहर घोलने की फिराक में ही लगा रहता है।
Previous articleदिल्ली सरकार को Supreme Court की फटकार, कहा- विज्ञापन पर 1100 करोड़ खर्चे तो इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए भी पैसे दो
Next articleअगले 4 दिन अलर्ट पर हैं ये राज्य, होगी जमकर बारिश