Israel: यरुशलम में पूजास्थल पर फायरिंग, आठ की मौत, 10 जख्मी, आतंकी हमले की आशंका

World News: इस्राइल की राजधानी यरुशलम के बाहरी क्षेत्र नेवे याकोव (Neve Yaakov) स्ट्रीट पर एक पूजा स्थल में शुक्रवार यानी 27 जनवरी को फायरिंग की खबर सामने आई। इस्राइली रेस्क्यू सर्विस ने बताया कि यरुशलम के पूजा स्थल में फायरिंग हुई है। इस घटना में मरने वालों की तादाद आठ हो गई है और लगभग 10 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। इस्राइल के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी साझा की है। ऑफिशियल स्टेटमेंट के मुताबिक, यह गोलीबारी रात 8:15 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई।

यह घटना फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में इस्राइली जवानों द्वारा नौ लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद हुई है। पुलिस का कहना है कि यह हमला एक ‘आतंकवादी हमला’ है। उन्होंने कहा कि घना शुक्रवार शाम को पूर्वी यरुशलम के उत्तरी इलाके में हुई।

पुलिस ने कहा कि आतंकी कार से पूर्वी यरुशलम के उत्तरी इलाके के पड़ोस में एक पूजा स्थल के रूप में प्रयोग की जाने वाली बिल्डिंग पर पहुंचा और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बंदूकधारी का पता लगाया और उसे ढेर किया। उन्होंने कहा कि वारदात में प्रयोग की गई एक पिस्तौल बरामद कर ली गई है।

मैगन डेविड एडोम (एमडीए) रेस्क्यू टीम ने कहा कि उसके डाक्टरों ने मौके पर पांच पीड़ितों को मृत करार दिया। एमडीए स्टाफ ने कहा कि 70 वर्षीय एक महिला और 20 वर्षीय एक शख्स की हालत नाजुक है और 14 साल के एक लड़के की हालत मध्यम रूप से गंभीर है। घायलों को हदासाह माउंट स्कोपस हॉस्पिटल ले जाया गया।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles