इजरायली सेना और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच रविवार को लड़ाई तेज हो गई। हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले में अब तक दोनों ओर से 500 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। वहीं सौकड़ों लोग घायल हुए हैं। हमास इजराइल के प्रमुख शहरों को टारगेट करके रॉकेट दाग रहा है। इजराइल की आर्मी ने बताया कि हमास द्वारा किए गए हमलों में केवल नागरिकों की हत्या ही नहीं हुई है, बल्कि महिलाओं और बच्चों को भी बंधक बनाया गया है। इजराइल ने कहा कि वह अब हमास के साथ युद्धरत है और जवाबी कार्रवाई में गाजा पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं।
#WATCH | Gaza City: Aftermath of Israeli retaliation after Islamist movement Hamas attacked Israel, yesterday.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/QWrQKgr0sb
— ANI (@ANI) October 8, 2023
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि वे एक लंबे और कठिन युद्ध की ओर बढ़ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के हमले के बाद युद्ध का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि हमास के लड़ाके जहां भी छिपकर हमला कर रहे हैं, हम उन्हें ढूंढकर मलबे में बदल देंगे। मैं गाजा के लोगों से कहता हूं कि अभी भी इजरायल के शहरों को खाली करो दो क्योंकि हम हर जगह जबरदस्त कार्रवाई करेंगे।
इजराइल की आर्मी ने बताया कि हमास द्वारा किए गए हमलों में केवल नागरिकों की हत्या ही नहीं हुई है, बल्कि महिलाओं और बच्चों को भी बंधक बनाया गया है। इजराइल की आर्मी ने फोटो जारी कर कहा कि हमास ने काफी तादाद में महिलाओं और बच्चों को या तो बंधक बनाया है या तो उनकी हत्या कर दी है।
इजराइल के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने बताया कि आतंकियो ने जिन लोगों को बंधक बनाया है, उनमें कुछ जिंदा हैं और कुछ की हत्या कर दी गई है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सर्कुलेट हो रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि हमास और गाजा के फ़िलिस्तीनियों ने इज़राइल पर आक्रमण करते हुए अधिक महिलाओं को बंधक बना लिया। शायद उन्हें सेक्स स्लेव के रूप में बेचने या बलात्कार करने जैसे कृत किए जा सकते हैं।