अगली पीढ़ी की कोविड-19 वैक्सीन गोली की शक्ल में इजराइली कंपनी की तरफ से आ सकती है. टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, तेल अवीव में Oramed नामक दवा कंपनी ओरल कोविड-19 वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू करने जा रही है. ओरल वैक्सीन विकसित करनेवालों का मानना है कि कोरोना वायरस से प्रभावित देशों के लिए ये परिवर्तनकारी हो सकती है.
इजराइली दवा कंपनी की बनाई सिंगल डोज वाली संभावित वैक्सीन का विकास भारत की प्रेमास बायोटिक के जरिए विकसित किया जा रहा है. कंपनी ने मार्च में एलान किया था कि उसने सफलतापूर्वक सुअरों में परीक्षण के दौरान एंटीबॉडीज बनाया. उम्मीद की जाती है कि इजराइल की बनाई गोली शुरुआती टीकाकरण के लिए साधारण होगी क्योंकि उसे कम तापमान पर भंडार करने की जरूरत नहीं होगी और इंजेक्शन लगानेवाले पेशेवरों की जरूरत को खत्म करेगी.
Oramed के सीईओ नाडव किडरोन ने कहा, “ये भारत जैसे देशों में परिवर्तनकारी हो सकती है, जहां आबादी के पांच फीसद का टीकाकरण किया गया है.” उनका अनुमान है कि तकनीक हेल्थकेयर पेशेवरों को बूस्टर डोज देने की संभावित चुनौती को पूरा करने में मदद कर सकती है और इस काम के लिए ओरल वैक्सीन विशेष तौर पर फायदेमंद होगी. गौरतलब है कि इजराइल ने कमजोर इम्यूनिटी वालों को पहले ही बूस्टर डोज देना शुरू कर दिया है. दुनिया के कई हिस्सों में स्वास्थ्य अधिकारी सभी के लिए बूस्टर की संभावना के बारे में बात कर रहे हैं.
कंपनी को तेल अवीव सौरासकी मेडिकल सेंटर से 24 गैर टीकाकरण प्रतिभागियों पर मानव परीक्षण शुरू करने की मंजूरी मिल गई है. परीक्षण के दौरान जांचा जाएगा कि क्या ओरल वैक्सीन एंटीबॉडीज पैदा कर सकी और अगर हां, तो उसका लेवल क्या है. कंपनी ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय से अंतिम मंजूरी मिलते ही उसे उसकी Oravax गोली का परीक्षण अगले महीने शुरू करने की उम्मीद है.