राजसत्ता एक्सप्रेस। दुनियाभर के देश कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं। इस बीच इजरायल के एक दावे ने कोरोना के खतरे से जूझ रहे लोगों को खुश होने की वजह दी है। सभी यही उम्मीद लगाये बैठे हैं कि ये दावा सच हो। दरअसल, टेक्नोलॉजी के लिए विश्व प्रसिद्ध देश इजरायल ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का दावा किया है। ये दावा खुद इजरायल के रक्षामंत्री नैफताली बेन्नेट ने किया है। उनका कहना है कि कोरोना वायरस की एंटीबॉडी विकसित करने में इजरायल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च (IIBR) ने सफलता हासिल कर ली है।
ये दावा उन्होंने सोमवार को किया और बताया कि आईआईबीआर संस्थान ने कोरोना वायरस की एंटीबॉडी बना ली है। इसके साथ वैक्सीन के डेवलपमेंट का स्टेज पूरा हो चुका है। अब वैक्सीन के पेटेंट और बड़े स्तर पर इसके उत्पादन की तैयारी शुरू हो गई है।
इजरायल की IIBR संस्थान बेहद गुप्त है। बाहरी दुनिया को यहां होने वाले प्रयोगों के बारे में ज्यादा जानकारियां नहीं मिलती है। ये प्रयोगशाला नेस जियोना इलाके में स्थित है। जहां का दौरा करने के बाद देश के रक्षा मंत्री नैफताली बेन्नेट कोरोना की वैक्सीन बन जाने की खुशखबरी पूरी दुनिया को दी। ये खबर टाइम्स ऑफ इजरायल की वेबसाइट के अलावा कई मीडिया संस्थानों ने की प्रकाशित की है। IIBR देश के रक्षा मंत्रालय के अधीन आता है।
Defense minister claims Israel’s biological institute developed virus vaccine
Naftali Bennett hails ‘amazing achievement; his office says shadowy defense research facility moving to patent antibody, approaching international companies to mass produce it https://t.co/YI5TS3plUS— Eye On Antisemitism (@AntisemitismEye) May 5, 2020
नैफताली बेन्नेट ने बताया कि मोनोक्लोनल तरीके से यह एंटीबॉडी कोरोना वायरस पर हमला करती है और कोरोना संक्रमित लोगों के अंदर ही इस वायरस को खत्म कर देती है। इससे ये वायरस शरीर के अन्य हिस्सों और दूसरे लोगों में फैल नहीं पाता है। बेन्नेट के इस दावे के बाद अब पड़े पैमाने पर कोरोना की वैक्सीन बनाने का काम शुरू हो गया है, ताकि दुनियाभर के लोग इसका इस्तेमाल कर सकें। बेन्नेट ने बताया कि हम दुनियाभर की कंपनियों से बात करेंगे, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका उत्पादन किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने इजरायल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमे इस टीम पर गर्व है। बेन्नेट ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का तो दावा किया, लेकिन ये नहीं बताया कि अभी तक इस वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल या ह्यूमन ट्रायल हुआ है या फिर नहीं।
Israel’s Defense Minister Naftali Bennett on Monday said Israel’s defense biological research institute had developed an antibody to COVID-19 and that they had moved to patent and mass-produce the Coronavirus vaccine approaching international companies. pic.twitter.com/VXZovyxFxn
— Ariana News (@ArianaNews_) May 5, 2020
बहरहाल, अगर इजरायल का ये दावा सही है कि ये कोरोना के खतरे से जूझ रही पूरी दुनिया के लिए ये बड़ी राहत की खबर है। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में 2.52 लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 36 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में हैं। दुनियाभर के 100 से ज्यादा
वैज्ञानिक समूह कोरोना की वैक्सीन बनाने का काम कर रही हैं। जहां इन दिनों ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी सबसे बड़ा इंसानी ट्रायल कर रही है। अमेरिका और चीन में वैक्सीन बनाने के काम में जुटा है। भारत की भी आधा दर्जन कंपनियों कोरोना की वैक्सीन बनाने की जद्दोजहद में जुटी हैं।