नए मिशन की तैयारी में ISRO, अगले महीने लांच कर सकता है इनसैट-3 डीएस

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी (इसरो) जल्द ही मौसम संबंधी उपग्रह इनसैट 3डीएस का प्रक्षेपण करने जा रहा है. इसरो ने शनिवार को बताया कि इनसैट 3डीएस को जीएसएलवी एफ14 से लॉन्च किया जाएगा. इसे प्रक्षेपण के लिए यूआर राव उपग्रह केंद्र से श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) एसएचएआर के लिए रवाना किया गया है. सूत्रों की मानें तो फरवरी के मध्य में इसे प्रक्षेपित किया जा सकता है।

इसरो ने कहा, इनसेट 3डीएस उसके द्वारा निर्मित एक विशिष्ट मौसम संबंधी उपग्रह है, जिसका प्राथमिक उद्देश्य मौजूदा कक्षा में इनसेट-3डी और 3डीआर उपग्रहों को सेवाओं की निरंतरता प्रदान करना और इनसेट प्रणाली की क्षमताओं को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाना है। उपग्रह पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (एमओईएस) के साथ एक उपयोगकर्ता-वित्त पोषित परियोजना है। सूत्रों के मुताबिक, अंतरिक्ष एजेंसी फरवरी के मध्य में प्रक्षेपण का लक्ष्य लेकर चल रही है।

बता दें इस मिशन का उद्देश्य मौजूदा कक्षा में इनसैट 3डी और 3डीआर उपग्रहों को सेवाओं की निरंतरता प्रदान करना भी होगा. इसके साथ ही यह इनसैट प्रणाली की क्षमताओं को भी बेहतर करेगा. इसके पहले इसरो सूर्य के लिए आदित्य एल-1 मिशन व चंद्रमा पर लैंडर की सफल लैंडिंग करा चुका है. यह लगातर तीसरा मिशन होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles