इसरो ने रचा इतिहास, दुश्‍मन के राडार पर नजर रखने वाली सेटेलाइट लॉन्च

नई दिल्ली। द इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (इसरो) ने एमिसैट सेटेलाइट को लॉन्च कर नया इतिहास बनाया है। यह सेटेलाइट दुश्मन के राडार का पता लगाने में सक्षम है। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा रॉकेट पोर्ट पर सुबह 6।27 बजे एमिसैट सेटेलाइट को लॉन्च करने की उल्टी गिनती शुरू हुई। एमिसैट के साथ रॉकेट तीसरे पक्ष के 28 उपग्रहों को ले गया और तीन अलग-अलग कक्षों में नई प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन भी किया। एमिसैट का प्रक्षेपण रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) के लिए किया गया है।

राहुल से भी करारे अंदाज में उनके सीएम ने दिखाया पीएम मोदी को आईना

इससे पहले इसरो ने बताया कि रॉकेट पहले 436 किग्रा के एमिसैट को 749 किलोमीटर के कक्षा में स्थापित करेगा। इसके बाद यह 28 उपग्रहों को 504 किमी की ऊंचाई पर उनके कक्षा में स्थापित करेगा। इसके बाद रॉकेट को 485 किमी तक नीचे लाया जाएगा, जब चौथा चरण/इंजन तीन प्रायोगिक भार ले जाने वाले पेलोड के प्लेटफॉर्म में बदल जाएगा।

इस पूरे उड़ान क्रम में 180 मिनट लगेंगे। 28 अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक उपग्रहों का वजन 220 किलोग्राम होगा। इसमें 24 अमेरिका, दो लिथुआनिया के व स्पेन व स्विट्जरलैंड के एक-एक उपग्रह शामिल हैं।

इसरो (ISRO) के अध्यक्ष के। सिवान के मुताबिक, “यह हमारे लिए विशेष मिशन है। हम चार स्ट्रैप ऑन मोटर्स के साथ एक पीएसएलवी रॉकेट का इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा पहली बार हम तीन अलग-अलग ऊंचाई पर रॉकेट के जरिए ऑर्बिट में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।”

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles