मिमिक्री विवाद पर कल्याण बनर्जी ने दी सफाई, कहा- किसी को ठेस पहुंचाना मेरा इरादा नहीं..

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने को लेकर TMC सांसद कल्याण बनर्जी पर लगातार सवाल उठाए जा रहे है. पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उपराष्ट्रपति धनखड़ अपमान करने वाले गंभीर दुर्व्यवहार को लेकर चिंता जताई है. टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी से जुड़े मिमिक्री विवाद पर कहा कि मेरा संसदीय दल इसका जवाब दे सकता है. वे निर्णय लेने के लिए पर्याप्त हैं.

मिमिक्री विवाद पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने सफाई देते हुए कहा “मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा कभी नहीं था. धनखड़ साहब मुझसे बहुत वरिष्ठ हैं. मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसे अपने ऊपर क्यों लिया है, मेरा सवाल यह है कि अगर उन्होंने इसे अपने ऊपर ले लिया है, तो क्या वे राज्यसभा में इस तरह का व्यवहार करते हैं?”

दरअसल संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी सांसदों का हंगामा लगातार जारी है. बीते दिनों दोनों सदनों से भारी संख्या में विपक्ष के सांसदों के निलंबन के बाद संसद भवन के बाहर विपक्ष के सांसदों का प्रदर्शन जारी थी. इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारकर मिमिक्री की.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles