इनकम टैक्स ने रजिस्टर्ड गैर मान्यता प्राप्त सियासी दलों के विरुद्ध टैक्स चोरी के मामले में कई प्रदेशों में रेड डाली है। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से इसकी पुष्टि हुई है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इन सभी राजनीतिक पार्टियों पर संदिग्ध धन जुटाने के बाद टैक्स चोरी करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि इलेक्शन कमीशन की सिफारिश पर यह एक्शन लिया गया है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
इन प्रदेशों में हो रही है कार्यवाही
सूत्रों से पता चला है कि, गुजरात, दिल्ली, यूपी , महाराष्ट्र, हरियाणा और कुछ अन्य प्रदेशों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इनकम टैक्स द्वारा रजिस्टर्ड गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टी (आरयूपीपी) और उनसे जुड़ी आर्गनाइजेशन, ऑपरेटरों और अन्य के विरुद्ध एक समन्वित कार्रवाई शुरू की गई है।
Pan India income tax raids underway to unearth bogus donations to 'Political parties'
Read @ANI Story | https://t.co/50gXlb4KMR#ITRaids #PoliticalParties #Tax #IncometaxRaid pic.twitter.com/uyUEsTj0Un
— ANI Digital (@ani_digital) September 7, 2022