DMK सांसद के घर दूसरे दिन छापेमारी जारी, रिश्तेदारों समेत 40 ठिकानों पर हो रही कार्रवाई

DMK सांसद के घर दूसरे दिन छापेमारी जारी, रिश्तेदारों समेत 40 ठिकानों पर हो रही कार्रवाई

तमिलनाडु में DMK सांसद जगतरक्षकन के घर पर दूसरे दिन इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है। आयकर विभाग सांसद के रिश्तेदारों के घर समेत 40 ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है। डीएमके सांसद जगतरत्सकन पर यह कार्रवाई कर चोरी मामले में की जा रही है। बता दें कि जगतरक्षकन के कांचीपुरम के देवरियामबक्कम और इलायानारवेलूर स्थित ठिकानों और वालाजाबाद में उसके चचेरे भाई कुप्पन की दो शराब की भट्टियों की कल से तलाशी की जा रही है।

जगतरक्षकन तमिलनाडु के अराक्कोनम जिले से सांसद हैं। उन्होंने संसदीय चुनाव 2019 में तीन लाख से ज्यादा वोटों से प्रचंड जीत दर्ज की थी। डीएमके सांसद जगतरक्षकन राजनीति से इतर कई बिजनेस करते हैं। 3 साल पहले ईडी ने इनकी 89 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया था।
बता दें कि एस जगतरक्षकन के चेन्नई स्थित आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। उनके घर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा उनके दफ्तर, होटल, स्कूल और अस्पतालों समेत 40 प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग एक साथ तलाशी अभियान चला रही है।

Previous articleमहादेव बेटिंग ऐप घोटाला में रणबीर के बाद कपिल शर्मा और इन हीरोइनों के नाम आए सामने, ED ने कसा शिकंजा
Next article9 ग्रहों को करना है शांत, करें इन 9 मंत्रों का जाप