नोएडा में IT ने पूर्व IPS अफसर के परिसर से भारी कैश किया बरामद

नोएडा में IT ने पूर्व IPS अफसर के परिसर से भारी कैश किया बरामद

नोएडा: नोएडा सेक्टर 50 में एक पूर्व आईपीएस अधिकारी के परिसरों में तलाशी अभियान चलाने वाले आयकर विभाग ने बेहिसाब नकदी बरामद की है।

तलाशी अभियान के दौरान नकदी बरामद हुई थी, जिसे शुरू में सर्वेक्षण अभियान कहा गया था। 2,000 और 500 मूल्यवर्ग के करेंसी नोटों के बंडल बरामद किए गए। हालांकि अभी तक विभाग ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

एक जानकारी के अनुसार, पूर्व आईपीएस अधिकारी को समाजवादी पार्टी का काफी करीबी बताया जाता है।

एक सूत्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नोएडा सेक्टर-50 में बिल्डिंग के बेसमेंट में कई करोड़ रुपये नकद रखे हुए हैं।

सूत्र ने बताया कि पूर्व आईपीएस बेसमेंट से एक फर्म चला रहे थे, जिसमें 650 लॉकर हैं। विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि इसका बेनामी संपत्ति से कोई संबंध है या नहीं।

रविवार देर शाम आईटी अधिकारी नोएडा सेक्टर 50 पहुंचे।

सूत्र ने कहा कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है और तलाशी अभियान खत्म होने के बाद अधिकारी मीडिया को जानकारी देंगे।

Previous articleBudget 2022 :बजट लेकर पार्लियामेंट पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ,मंत्रिमंडल की बैठक में लगेगी मुहर
Next articleकनाडा के PM जस्टिन टड्रो कोरोना संक्रमित पाए गए