भारत दौरे पर है इटली के विदेश मंत्री , दोनों देशों के बीच रूस यूक्रेन युद्ध, तथा कोरोना संकट को लेकर हुई चर्चा

इटली के विदेश मंत्री लुइगी दे मेयो आजकल भारत दौरे पर हैं। गुरुवार को आए मेयो ने सबसे पहले अपने राजनीतिक दौरे की बेंगलुरु से किया हैं । वहां कर्नाटक की मुख्यमंत्री के साथ एक शिष्टाचार मुलाकात करने के बाद शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे यहां विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की।

दोनों नेताओं के बीच रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध तथा कोरोना संकट के अलावा कारोबार और निवेश के अलावा साइबर सुरक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष क्षेत्रों में बढ़ते सहयोग पर विचार किया गया।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुलाकात के बाद फोटो के साथ ट्वीट करते हुए कहा, “इटली के विदेश मंत्री लुइगी दे मेयो का उनकी पहली भारत यात्रा पर स्वागत करते हुए हर्ष हो रहा है”।

इटली के विदेश मंत्री लुइगी दे मेयो 4 से 6 मई तक भारत की यात्रा पर आए हैं। उनके साथ इटली का उच्च स्तरीय अधिकारी एवं कारोबारी शिष्टमंडल भी आया है।

 

विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने ट्वीट की कहा की :-

इटली के विदेश मंत्री लुइगी दे मेयो के साथ एक सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक बैठक हुई। बैठक में साइबर सुरक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष क्षेत्रों में हमारे बढ़ते सहयोग पर विचार किया गया । उन्होंने आगे कहा कि सहमत बनी हैं कि मेक इन इंडिया में इतालवी कंपनियों की बढ़ती रुचि और प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण से हमारे द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।व्यापार, ऊर्जा और ग्रीन ट्रांजिशन के क्षेत्रों में सुधार के लिए यूरोपीय संघ के साथ सहयोग पर भी विस्तार में चर्चा की गया हैं।

माना जा रहा हैं कि विदेश मंत्री मेयो उद्योग मंत्री मेयो के साथ भी मुलाकात करेंगे तथा दुपक्षीय चर्चा तथा व्यापारिक संबंधों को मज़बूत बनाए रखने के लिए कई सारी अहम फैसलों पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक के दौरान दोनों नेताओं द्वारा रूस यूक्रेन के हालिया स्तिथि पर विस्तार में चर्चा किया गया।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles