इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने रविवार यानी आज अपने 64 आरक्षियों का प्रमोशन किया है। भारत -तिब्बत सीमा पुलिस की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार, एनिमल ट्रांसपोर्ट कैडर के 64 आरक्षियों को विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) के आधार पर असिस्टेंट सब -इंस्पेक्टर (SSI) के नव निर्मित पद पर प्रमोशन किया है।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ने कहा कि सभी 64 हेड कांस्टेबल अब अधीनस्थ अधिकारी (एसओ) बन जाएंगे, “सभी ने ITBP में 25-30 वर्ष की सेवा की है”।
Indo-Tibetan Border Police (ITBP) promotes 64 Head Constables of Animal Transport cadre to ASI for the first time. https://t.co/LVRGSJbC5X pic.twitter.com/OJF0nScxTF
— ANI (@ANI) September 18, 2022
होम मिनिस्ट्री (एमएचए) ने इसी वर्ष जुलाई में SSI/AT के पद के लिए भर्ती प्रावधानों को अधिसूचित किया था। इसके तहत फास्ट-ट्रैक DPC के तहत यह सुनिश्चित किया गया है कि प्रमोशन बिना किसी विलंब के लागू हो। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के प्रवक्ता विवेक पांडे ने बताया, ITBP एनिमल ट्रांसपोर्ट कैडर के तहत आरक्षियों की पदोन्नति काफी वक्त से रुकी थी।