सरकारी हिंदी ट्रांसलेटर की नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP ) ने सब इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती शुरू की है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई 2024 से शुरू की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 26 अगस्त 2024 है. इस भर्ती के तहत, टोटल 17 पदों पर बहाली होनी है.
ITBP SI Translator के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता क्या है?
उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी अनिवार्य विषय के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री या हिंदी अनिवार्य विषय के साथ अंग्रेजी में मास्टर डिग्री या हिंदी माध्यम और अंग्रेजी अनिवार्य विषय के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री या अंग्रेजी माध्यम और हिंदी अनिवार्य विषय के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
ITBP SI Translator के लिए अधिकतम उम्र सीमा क्या है?
इसके लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 30 साल तय की गई है. इससे ज्यादा होने की स्थिति में आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. वहीं सभी आरक्षित उम्मीदवारों को उम्र सीमा में खास छूट दी जाएगी.
ITBP SI Translator के लिए आवेदन शुल्क कितना है?
- जनरल- 200 रुपये
- ओबीसी- 200 रुपये
- ईडब्ल्यूएस- 200 रुपये
- एससी- छूट
- एसटी- छूट
- महिला- छूट
ITBP SI Translator के लिए कैसे अप्लाई करें?
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं.
- वहां होम पेज पर मौजूद ITBP SI Translator Bharti 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
- मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.